विश्वविद्यालय अनुदान आयोग University Grants Commission – UGC
भारत का, प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक, उच्च शिक्षा के इतिहास में सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। प्राचीन काल में नालंदा, तक्षशिला एवं विक्रमशिला विश्वविद्यालय, उच्च प्रशिक्षण के सुप्रसिद्ध पीठ थे जिनमें न केवल हमारे ही देश के छात्र आकर्षित होते थे, बल्कि सुदूरवर्ती देशों, जैसे- कोरिया, चीन, बर्मा (म्यांमार), सीलोन (श्रीलंका), तिब्बत एवं नेपाल आदि के छात्र भी आकर्षित होते थे। आज भारतवर्ष, विश्व के उच्चतम स्तर पर शिक्षा प्रणाली का प्रबंधन करता है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), देश में अनुदान प्रदान करने वाला एकमात्र ऐसा अनूठा अभिकरण है जिसके अंतर्गत दो उत्तरदायित्व निहित है, पहला है निधि उपलब्ध कराना तथा दूसरा है उच्च शिक्षण संस्थानों में परस्पर समन्वयन, निर्धारण तथा मानकों का अनुरक्षण करना।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का कार्यकरण
- विश्वविद्यालयी शिक्षा को प्रोन्नत एवं उसका समन्वयन करना।
- विश्वविद्यालयों में अध्यापन, परीक्षाओं एवं अनुसंधान के मानकों को निर्धारित एवं अनुरक्षित करना।
- शिक्षा के न्यूनतम मानकों पर विनियम तैयार करना।
- विश्वविद्यालयी/महाविद्यालयी शिक्षा के क्षेत्रों में विकास का पर्यवेक्षण करना तथा विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के अनुदानों का संवितरण करना।
- संघ एवं राज्य सरकारों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के मध्यम एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सेवाएं प्रदान करना।
- विश्वविद्यालयी शिक्षा में सुधार लाने के लिए जो उपाय आवश्यक हैं, उनके विषय में केंद्रीय एवं राज्य सरकारों को परामर्श प्रदान करना।
आयोग के उद्देश्य
राष्ट्रीय शिक्षण नीति (1986) के अनुसरण में आयोग द्वारा अपनी कार्यप्रणाली को विकेन्द्रित करते हुए राज्यों की आवश्यकतानुसार 7 राज्यों में क्षेत्रीय कार्यालयों को खोला गया। इन कार्यालयों को स्थापित करने का लक्ष्य, विकेंद्रीकरण, क्रियान्वयन तथा यह सुनिश्चित करना था कि देश भर में अनेक महाविद्यालय, जो कि यूजीसी अधिनियम की धारा (2 एफ) एवं (12 बी) से आवृत्त हैं उन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार एवं समस्यानुसार अधिकाधिक सुविधाएं सरलतापूर्वक उपलब्ध करायी जा सकें।
यूजीसी के विभिन्न स्वायत्त केंद्र
- इन्टर यूनिवर्सिटी एक्सीलरेटर सेंटर (पूर्व-न्यूक्लियर साइंस सेंटर)
- इंटर यूनिवर्सिटी सेन्टर फॉर एस्ट्रोनॉमी एण्ड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA) पुणे, महाराष्ट्र
- यूजीसी-(DAE) कंसोर्शियम फॉर साइंटिफिक रिसर्च (1989)
- कसोर्शियम फॉर एजूकेशनल कम्यूनिकेशन (CEC) (1991)
- सूचना एवं पुस्तकालय संचार तंत्र (INFLIBNET)
- अंतरराष्ट्रीय अध्ययन का अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र (IUCIS)
- राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC)