संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय महिला अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान United Nations International Research and Training Institute of Women – INSTRAW
इसकी स्थापना आर्थिक व सामाजिक परिषद द्वारा महासभा के अनुमोदन पर अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष सम्मेलन (1975) की सिफारिशों के अनुरूप 1976 में की गयी थी। यह संयुक्त राष्ट्र का स्वायत्त निकाय है, जिसे स्वैच्छिक योगदानों द्वारा वित्त प्राप्त होता है। इसका मुख्यालय सेंटो डोमिंगो (डोमीनिकन गणराज्य) में है। इसका उद्देश्य विकास प्रक्रिया में महिलाओं के एकीकरण की वृद्धि हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराना, शोध संचलित करना तथा सूचनाओं का संग्रहण व वितरण करना है। इंस्ट्रॉ अपने 11 सदस्यीय न्यास बोर्ड के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक परिषद की रिपोर्ट प्रेषित करता है। यह न्यास बोर्ड संस्थान के सिद्धांतों, क्रिया-कलापों एवं दिशा-निर्देशों की समीक्षा भी करता है।