तत्वों के विशिष्ट गुण Spicific Properties of Elements
नमीकरण Deliquescent
कुछ यौगिक जब वायुमण्डल में खुले रख दिये जाते हैं, तो वे नमी को अवशेषित कर लेते हैं। यह गुण नमीकरण कहलाता है। साधारण नमक (सोडियम क्लोराइड) में यह गुण नहीं पाया जाता है परन्तु मैग्नीशियम क्लोराइड की अशुद्धि के कारण यह नम हो जाता है।
प्रस्फुटन Efflorescence
कुछ क्रिस्टलीय पदार्थ अपने क्रिस्टलीय जल को वायुमण्डल में निकालकर चूर्ण रुप में परिवर्तित हो जाते हैं, जैसे- फेरस सल्फेट, सोडियम कार्बोनेट आदि।
अघातवर्धनीयता Malleability
कुछ ठोस पदार्थ पीटने पर टूटने के स्थान पर पतली चादर के रुप में परिवर्तित हो जाते हैं। ठोसों में पाये जाने वाले इस गुण को अघातवर्धनीयता कहते हैं। जैसे-सोना, चाँदी, ताँबा आदि। सोना सर्वाधिक अघातवर्धनीय धातु है।
आर्द्रताग्राही Hygroscopic
यह पदाथों में वायुमण्डल की नमी को ग्रहण करने की क्षमता को कहते हैं। पदार्थों के इस गुण को आर्द्रताग्राही (Hygroscopy) कहते हैं।
तन्यता Ductility
कुछ पदार्थों में ऐसे गुण पाये जाते हैं, जिनसे पतले तार बनाये जा सकते हैं। पदार्थ के इस गुण को तन्यता कहते हैं।
प्रत्यास्थता Elasticity
पदार्थों के वे गुण, जिसके द्वारा वे लगाये गये विरुपक बल का विरोध कर पुन: अपनी स्वाभाविक अवस्था को प्राप्त कर लेते हैं, उसका प्रत्यास्थता कहलाता है।
लचीलापन Plasticity
पदार्थ का वह गुण, जिसके कारण पदार्थ पुन: अपनी स्वाभाविक स्थिति में नहीं आ पाते, लचीलापन कहलाता है।
भंगुरता Brittleness
कुछ ठोस पदार्थ हथौड़े से पीटने पर छोटे-छोटे टुकड़ों में परिवर्तित हो जाते हैं। इस गुण को भंगुरता कहते हैं।
कठोरता Hardness
विभिन्न पदार्थ एक-दूसरे की तुलना में कम या अधिक कठोर होते हैं। कठोरता की माप मोह मोह स्केल (Mohs Scale) द्वारा की जाती है। सर्वाधिक कठोर पदार्थ हीरा है। मोह स्कल पर इसकी कठोरता 10 है।