प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana – PMGSY
शत-प्रतिशत केंद्र द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसम्बर, 2000 को शुरू की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क-सम्पर्क से वंचित गांवों को बारह मासी सड़कों से इस प्रकार जोड़ना है ताकि 500 या इससे अधिक जनसंख्या वाला गांव (पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 व्यक्ति) भारत निर्माण के अंतर्गत, 2009 तक समयबद्ध तरीके से, मैदानी क्षेत्रों में 1000 से ज्यादा जनसंख्या वाले क्षेत्र और पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में 500 या ज्यादा की जनसंख्या वाले क्षेत्रों को संयोजन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। विद्यमान ग्रामीण सड़क नेटवर्क का क्रमबद्ध उन्नयन भी इस योजना का समाकल घटक है। इस कार्य योजना में, विद्यमान ग्रामीण सड़क नेटवर्क के उन्नयन/ नवीकरण भी परिलक्षित हैं।