राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान National Institute of Public Cooperation and Child Development – NIPCCD
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान एक स्वायत्त संगठन है जिसकी स्थापना बाल विकास विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय के तत्वावधान में की गई है। इसका उद्देश्य सामाजिक विकास में स्वैच्छिक कार्यों को प्रोत्साहन देना और उनका विकास करना, बाल विकास पर व्यापक दृष्टि डालना और राष्ट्रीय बाल नीति के अनुरूप कार्यक्रमों का विकास और प्रोत्साहन और सामाजिक विकास में सरकारी और स्वयं सेवी कार्यों में समन्वय के उपाय करना और सरकारी व स्वैच्छिक प्रयासों के जरिए बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने हेतु पृष्ठभूमि व ढांचा तैयार करना है।