राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम National Handicapped Finance and Development Corporation – NHFDC
राष्ट्रीय विकलांग वित और विकास निगम (एनएचएफडीसी) विकलांग व्यक्तियों के आर्थिक विकास के लिए ऋण सुविधाएं प्रदान करने वाला शीर्ष संस्थान है। यह सहायता राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेशों कं प्रशासनों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। निगम स्नातक और उच्च स्तरीय शिक्षा जारी रखने के लिए ऋण प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त यह तकनीकी और उद्यमशीलता के कौशल को उन्नत बनाने में भी सहायता करता है जिससे लाभार्थी अपनी उत्पादन इकाइयों का संचालन कर सकें।