राष्ट्रीय वृद्ध परिषद् National Council of Senior Citizens – NCSrC
सरकार ने वर्ष 2005 में वृद्ध व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय वृद्ध परिषद् का पुनर्गठन किया जो वृद्धों के बारे में नीतियों और कार्यक्रमों के विकास के लिए सरकार को सलाह और सहायता देती है। यह वृद्धों के बारे में राष्ट्रीय नीति और उनके लिए विशेष उपायों पर अमल किए जाने के बारे में की गई कार्रवाई की जानकारी भी देती है। परिषद वृद्धों के कल्याण हेतु नीति तैयार करने और कार्यक्रमों पर अमल करने के मामले में सरकार की सलाह देने और तालमेल रखने के मामले में सर्वोच्च संस्था है।