जनसंख्या और विकास पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन International Conference on Population and Development

जनसंख्या और विकास पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Population and Development) का आयोजन सितम्बर 1994 में काहिरा (मिस्र) में हुआ। काहिरा सम्मेलन से पहले इस प्रकार के चार विश्व सम्मेलन आयोजित हुये थे। काहिरा सम्मेलन में आगामी 20 वर्षों के अंदर तेजी से बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि दर को नियंत्रित करने के लिये एक विश्व रणनीति बनाने हेतु तथा सतत आर्थिक वृद्धि और विकास प्राप्त करने पर सहमति हुई। सम्मेलन में सम्मिलित 180 से अधिक देशों ने सर्वसम्मति से एक 16 अध्याय वाली कार्य योजना को अपनाया। कार्य योजना सदस्य देशों से विश्व जनसंख्या को संयुक्त राष्ट्र के अनुमान (वर्ष 2015 तक 7.5 बिलियन) से कम पर स्थिर करने के लिये प्रोत्साहित करती है। सतत विकास के संदर्भ में, जनसँख्या नियंत्रण, शिक्षा लैंगिक समानता तथा उत्पादक स्वास्थ्य सेवाओं में सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए अनुकूल कदम उठाने आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *