यौगिक Compound
तत्व आपस में निश्चित अनुपात में मिलकर यौगिक का निर्माण करते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाय तो-भिन्न-भिन्न प्रकार के परमाणुओं के एक निश्चित अनुपात में संयोजन से बने शुद्ध पदार्थ को यौगिक कहते हैं। जैसे-पानी, हाइड्रोजन और आक्सीजन के 2:1 के अनुपात में मिलने से बनता है। यौगिक दो प्रकार के होते हैं-
- कार्बनिक यौगिक: कार्बन, हाइड्रोजन को व्युत्पन्न इस श्रेणी में आते हैं।
- अकार्बनिक यौगिक: हाइड्रोकार्बन को छोड़कर शेष सभी यौगिक इसके अन्तर्गत आते हैं।