भारत-पाकिस्तान सम्बन्ध India-Pakistan Relations
भारत और पाकिस्तान के संबंधों की पृष्ठभूमि भावनात्मक लगाव एवं अप्रत्यक्ष घटनाओं का इतिहास है। निकटतम पड़ोसी होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी भारत-विरोधी एवं विधटनकारी नीतियों के कारण भारत से लगातार दूर होता गया। वर्तमान में आतंकवाद एवं कश्मीर विवाद से दोनों देशों के संबंध कड़वाहट से भर गए। भारत ने पाकिस्तान के साथ शांति, मित्रता एवं सहयोगपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए सदैव गंभीर प्रयास किये हैं। किंतु पाकिस्तान द्वारा सदैव नकारात्मक प्रत्युत्तर दिया गया। वाजपेयी द्वारा की गयी लाहौरबस यात्रा तथा लाहौर घोषणा का जवाब कारगिल घुसपैठ के रूप में दिया गया। कारगिल प्रकरण से भारत की एक जिम्मेदार राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय छवि को और अधिक मजबूती प्राप्त हुई। कारगिल संघर्ष के बाद भी पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी दुष्प्रचार करना तथा सीमापार आतंकवाद को समर्थन देना जारी है समझौता एक्सप्रेस, दिल्ली-लाहौर बस सेवा के जारी रहने, तीर्थ यात्रियों तथा सांस्कृतिक कर्मियों के आवागमन से जनता के स्तर पर परस्पर सम्पर्क कायम हुआ है। पाकिस्तान के प्रति अपनायी गयी नरम नीति से सैन्य मनोबल में कमी, आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन तथा भारतीय जन-सामान्य में निराशावाद जैसे नकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं, किंतु इस नरम प्रकार की कूटनति ने पाकिस्तान के वास्तविक मंसूबों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पूरी तरह उजागर कर दिया है। डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में नयी सरकारने भी पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने पर जोर दिया। इसी संदर्भ में 24 सितम्बर, 2004 को न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के मध्य शिखर वार्ता हुई। 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई पर आतंकवादी हमलों और इस हमले में पाकिस्तान के तत्वों की संलिप्तता के कारण द्वि पक्षीय वार्ता प्रक्रिया को रोक दिया गया। 26/11 के आतंकी हमले के पश्चात् भारत-पाक संबंध अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि हमले में साजिश रचने वाले आतंकी समूहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा उससे कोई वार्ता नहीं की जाएगी।
[table id=178 /]
गौरतलब है कि विश्व समुदाय इस समय भारत के रूख से सहमत है एवं पाकिस्तान पर आंतकियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने का दबाव पड़ रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन एवं फ्रांस जैसे देशों ने भारतीय संयम की सराहना करते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया कि, वे भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। विश्व समुदाय के कड़े रुख को देखते हुए पाकिस्तान ने न चाहते हुए भी आतंकी संगठनों के खिलाफ कदम उठाए। अमेरिकी दबाव के चलते पाकिस्तान ने उत्तरी वजोरिस्तान एवं स्वात घाटी में तालिबान के विरुद्ध सैन्य अभियान भी शुरू किया है। आतंकवाद के विरुद्ध पाकिस्तान की कार्रवाई एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता का दौर शुरू किया। इस दिशा में 25 फरवरी, 2010को भारत-पाक विदेश सचिवों क्रमशः निरूपमा राव एवं सलमान बशीर के मध्य बातचीत हुई। इस वार्ता में मुख्य रूप से आतंकवाद, कश्मीर मुद्दे, जल-विवाद एवं बलूचिस्तान मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। हालांकि पाकिस्तान के विदेश सचिव ने कहा कि समर्थन जारी रखेगा। कुल मिलाकर उम्मीद के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मध्य यह वार्ता भी बेनतीजा रही। अब देखना यह है कि पाकिस्तान आतंक के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता पर कहां तक कायम रहता है।
भारत पाकिस्तान के साथ एक शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। अप्रैल, 2010 में थिम्पू में आयोजित बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा दिए गए एवं विश्वास का संवर्द्धन करने के लिए कदमों पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की। फरवरी 6,2011 को थिम्पू में दोनों देश के विदेश सचिवों ने बैठक की तथा सभी मुद्दों पर संवाद प्रारंभ करने के लिए सहमत हुए।