राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana – RGGVY
राजीव गांधी ग्रामीण वियुतीकरण योजना, ग्रामीण वियुतीकरण निगम द्वारा लागू की जा रही है। यह योजना वर्ष 2005 में यूपीए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई। साथ ही कुटीर ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत भी सभी ग्रामीण बस्तियों में 100 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी सेगरीबी रेखा सेनीचे सभीविजली रहित परिवारों को वियुत आपूर्ति के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। गौरतलब है कि वर्ष 2006 तक 9819 गांवों का वियुतीकरण किया गया और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 16,815 मकानोंको मुफ्त कनेक्शन प्रदान किए गए। यह योजना वास्तव में अपरिमित लाभ दिलाने वाली सावित हो रही है। इसके अंतर्गत पांच वर्षों के अंतर्गत देश के सभी गांवों में संपूर्ण वियुतीकरण का लक्ष्य रखा गया है।