अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ International Air Transport Association – IATA
मुख्यालय: मांट्रियल (कनाडा) ।
कार्यकारी कार्यालय: जेनेवा (स्विट्जरलैंड)।
अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (International Air Transport Association–IATA) विश्व की अनसूचित अंतरराष्ट्रीय हवाई कम्पनियों (airlines) का संगठन है। इसका गठन अंतरराष्ट्रीय वायु यातयात संघ के उत्तरवर्ती संगठन के रूप में 1945 में हुआ। अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात संघ का गठन 1919 में हेग में हुआ था तथा यह विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित वायु सेवा संगठन था। आईएटीए के प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं-अन्तर-वायु कम्पनी मामलों में सहयोग स्थापित करना तथा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये सुरक्षित, निश्चित, विश्वसनीय तथा आर्थिक रूप से व्यवहार्य वायु सेवाएं सुनिश्चित करना। यह वायु-वाणिज्य को भी प्रोत्साहित करता है तथा उससे जुड़ी समस्याओं का अध्ययन करता है। कोई भी कम्पनी, जिसे सरकार द्वारा अनुसूचित वायु सेवा प्रदान करने के लिये लाइसेंस दिया गया हो तथा जो आईसीएओ की सदस्यता प्राप्त करने के योग्य हो, आईएटीए की सदस्य बन सकती है। आईएटीए 240 एयरलाइन्स का प्रतिनिधित्व करता है और कुल वायु ट्रैफिक का 84 प्रतिशत को देखता है।
वर्ष 2012 विमानन का अभी तक का सर्वाधिक सुरक्षित वर्ष घोषित किया गया। जून 2014 में, आईएटीए ने सही समय पर विमान का पता लगाने के अध्ययन हेतु एक विशेष पैनल का गठन किया। यह कदम 8 मार्च, 2014 को मलेशिया एयरलाइन फ्लाइट 370 का पता लगे बिना उसके विलुप्त हो जाने के परिणामस्वरूप उठाया गया।
व्यवसाय का सरलीकरण प्रोजेक्ट 2004 में शुरू किया गया। इसके द्वारा यात्री के यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सामने लाया गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टिकट एवं बार कोडिंग बोर्डिंग पास जैसे मामले शामिल हैं। 9/11 की दिल दहला देने वाली दुखद घटना के मद्देनजर सुरक्षा तेजी से एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है। इस दिशा में भी विमान उद्योग ने भविष्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं को विकसित किया है जो जोखिम आकलन और यात्री विभेदात्मकता पर आधारित हैं।